हथुडीह में वर्षो पूर्व सरकारी आवास तो बना लेकिन अभी तक नहीं मिला बिजली कनेक्शन
महुदा : धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत हथुडीह पंचायत के हथुडीह गांव के भूमिहीन गरीब ग्रामीणों को वर्षों पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास तो मिल गया। लेकिन बिजली विभाग के पदाधिकारी की लापरवाही के कारण इन गरीब के आवास पर अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाया है। इस संबंध में आवास लाभुकों ने बने आवास के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि कई वर्ष पूर्व आवास बन कर तैयार हो गया। उसके बाद आज तक बिजली विभाग द्वारा आवास में बिजली कनेक्शन नहीं दिया है। जिसके कारण रात्रि मे अंधेरे का फायदा उठाकर चोर सीट और अन्य सामान चोरी करके ले जाते हैं। इस संबंध में विभाग के जेई समद से बात करने पर उन्होंने बताया कि ठेकेदार को काम मिला है। लेकिन बरसात के कारण काम नहीं हो पा रहा है। बहुत जल्दी काम शुरू कर दिया जाएगा और उक्त सभी आवास में बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।

हथुडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सना उल्लाह अंसारी ने बताया कि बिजली विभाग गणेशपुर और अन्य जगहों पर कई बार उक्त आवासों में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन बराबर आनाकानी करके पदाधिकारी टाल मटोल करते आ रहे हैं। आवेदन देने के 48 घंटा में बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया तो तो हम लोग गणेशपुर कार्यालय के बाहर धरना देने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग के प्रबंधक की होगी।
Leave a comment