Home झारखण्ड 48 घंटे के अंदर नहीं मिला बिजली कनेक्शन तो गणेशपुर कार्यालय में देंगे धरना – सना उल्लाह (पंसस)
झारखण्डराज्य

48 घंटे के अंदर नहीं मिला बिजली कनेक्शन तो गणेशपुर कार्यालय में देंगे धरना – सना उल्लाह (पंसस)

Share
Share

हथुडीह में वर्षो पूर्व सरकारी आवास तो बना लेकिन अभी तक नहीं मिला बिजली कनेक्शन

महुदा : धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत हथुडीह पंचायत के हथुडीह गांव के भूमिहीन गरीब ग्रामीणों को वर्षों पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास तो मिल गया। लेकिन बिजली विभाग के पदाधिकारी की लापरवाही के कारण इन गरीब के आवास पर अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाया है। इस संबंध में आवास लाभुकों ने बने आवास के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि कई वर्ष पूर्व आवास बन कर तैयार हो गया। उसके बाद आज तक बिजली विभाग द्वारा आवास में बिजली कनेक्शन नहीं दिया है। जिसके कारण रात्रि मे अंधेरे का फायदा उठाकर चोर सीट और अन्य सामान चोरी करके ले जाते हैं। इस संबंध में विभाग के जेई समद से बात करने पर उन्होंने बताया कि ठेकेदार को काम मिला है। लेकिन बरसात के कारण काम नहीं हो पा रहा है। बहुत जल्दी काम शुरू कर दिया जाएगा और उक्त सभी आवास में बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।


हथुडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सना उल्लाह अंसारी ने बताया कि बिजली विभाग गणेशपुर और अन्य जगहों पर कई बार उक्त आवासों में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन बराबर आनाकानी करके पदाधिकारी टाल मटोल करते आ रहे हैं। आवेदन देने के 48 घंटा में बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया तो तो हम लोग गणेशपुर कार्यालय के बाहर धरना देने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग के प्रबंधक की होगी।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

रेलकर्मी कर सकेंगे अपने पदों और विभागों की अदला बदली – ओपी शर्मा

एआईआरएफ के पहल पर रेलवे बोर्ड ने जारी किए निर्देश धनबाद ।...

बीबीएमकेयू परीक्षा नियंत्रक का कार्यकाल हुआ पूरा, एनएसयूआई छात्र नेता ने दी विदाई

धनबाद । एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राजीव पाण्डेय एंव एनएसयूआई के छात्र...

बुजुर्ग पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन किया गया

बौआ कला । गुरुवार को बौआ कला उत्तर पंचायत भवन में बुजुर्ग...