फ़िल्म निर्माण हेतु स्थानीय कलाकारों से की मुलाक़ात
रांची । बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता निर्देशक रिज़वान डेनियल के रांची आगमन पर स्थानीय कलाकारों ने भव्य स्वागत किया।होटल राजधानी प्लाजा में एक प्रेस वार्ता सह कलाकार परिचय में उन्होंने झारखण्ड के कई कलाकारों से मुलाक़ात की।उन्होंने कहा कि यहाँ के कलाकारों में योग्यता की कोई कमी नहीं है।लेकिन उन्हें जो अवसर मिलना चाहिए, अब तक नहीं मिला है।कफ़ीलूर रहमान की लिखी रांची अपराध विषय पर कहानी के बारे मे कहा कि यह बिल्कुल अलग आपराधिक कहानी है। जिसे सभी दर्शक बहुत पसंद करेंगे। कुछ ही दिनों मे कलाकारों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और अगले माह से फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।फ़िल्म के लिए तीन जबरदस्त गानो का चयन कर लिया गया है।जिन कलाकारों से मुलाक़ात की गयीं,उनमे मुख्य रूप से राजू चंद्रा बदरे,वकार महमूदा,तबस्सुम लबरेज़ आलम,सत्येंद्र उरांव,अनूप कुमार,बिनोद ठाकुर, विष्णु उरांव,सूबेदार एसएन सिंह,मंज़ूर अहमद,असलम अली एवं अन्य उपस्थित रहें।
Leave a comment