Home मध्य प्रदेश शिवपुरी में पहली बार देहदान करने वाले को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’
मध्य प्रदेशराज्य

शिवपुरी में पहली बार देहदान करने वाले को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

Share
Share

मेडिकल कॉलेज में 78 वर्षीय महिला को दी गई श्रद्धांजलि

शिवपुरी (मप्र) : शिवपुरी जिले में सोमवार को पहली बार किसी देहदान करने वाले को राजकीय सम्मान दिया गया। 78 वर्षीय दिवंगत सरोज मदान पेशे से शिक्षिका रहीं थीं एवं दिवंगत सरोज के पति गुलशन मदान रोडवेज में कार्यरत रहे थे। दिवंगत सरोज के पार्थिव देह को उनकी चारों बेटियों कुसुम, विनीता मदान, पुनीता भुगड़ा, तृप्ति अरोरा ने श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी को समर्पित किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के आदेश पर दिवंगत सरोज को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में पुलिस फोर्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के इतिहास में यह पहला अवसर रहा, जब किसी मृत देह को राजकीय सम्मान मिला। कार्यक्रम में श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस सहित वरिष्ठ चिकित्सकों, एमबीबीएस छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने पार्थिव देह को सम्मानपूर्वक ग्रहण किया।
दिवंगत सरोज मदान के पार्थिव देह को बेटियों द्वारा मेडिकल कॉलेज को समर्पित करने को लेकर अधिष्ठाता डॉक्टर डी. परमहंस ने परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाते हुए उनके इस निर्णय की सराहना की और हमेशा परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस दौरान दिवंगत सरोज की बेटी पुनीता ने बताया कि उनकी मां ने 2017 में देहदान करने का निर्णय लिया था। इसी के चलते दधीचि देह दान समिति गुना में मां के देहदान का पंजीकरण कराया था। बेटी विनिता का यह भी कहना था कि मां शिक्षिका के साथ हमेशा से ही सेवा भाव वाली रहीं हैं, मां का कहना था कि देहदान के बाद हमारा शरीर किसी के काम आ सके। देहदान मां की अंतिम इच्छा भी थी जो हमने पूरी की इसी से प्रेरित होकर बेटी विनिता ने भी देहदान का निर्णय लिया है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

प्रमुख चौक चौराहों के सौंदर्यकरण को लेकर बैठक आयोजित

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार...

जन शिकायत के प्रभारी पदाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

धनबाद : मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार...

उपायुक्त ने की कृषक पाठशाला के कार्यों की समीक्षा

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार...

पिता द्वारा बेटी और तीन साल की नातिन की हत्या

मां की मौत के बाद इलाज के दौरान तीन साल की बच्ची...