पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित,रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधी समा।
धनबाद । छाताबाद कतरास में हाड़ी जाति विकास मंच द्वारा आयोजित पगड़ी सम्मान समारोह में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये।बाघमारा विधायक का स्वागत हुआ एवं पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधायक ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को नमन किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।हाड़ी समाज के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए विधायक ने हाड़ी समुदाय का समाज के प्रति समर्पित भावना से सेवा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने हाड़ी समाज के प्रगति हेतू आर्थिक व सामाजिक रूप से हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।मौके पर भाजपा नेता डब्लू हाड़ी व समाज के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
Leave a comment