रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड विधानसभा सत्र के अंतिम दिन झामुमो नेता अकील अख्तर उर्फ रिजवान क्रांतिकारी ने विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में मुलाकात किया।उन्होंने विधानसभा से दिशोम गुरू शिबू सोरेन को भारत रत्न देने के प्रस्ताव को पारित होने पर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही राज्य में युवाओं-छात्राओं से जुड़ी समस्याओं तथा राज्य के अल्पसंख्यकों के समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी की समस्याओं को ध्यान में रख कर उसके निदान पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया तथा आश्वस्त किया कि सरकार युवाओं व छात्रों के हितों के लिये प्रतिबध्द है और उनके लिए निरंतर कार्य कर रही है।
Leave a comment