रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड के सदस्य मो. हारून रशीद ने मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकानायें दी।उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य के दिव्यांगजनों के विकास हेतु सलाहकार बोर्ड की बैठक को लेकर चर्चा की।चूंकि, साल में बोर्ड की दो बैठक होनी हैं।लेकिन,अभी तक एक भी नहीं हुई हैं।वहीं धनबाद जिला में मोबाईल कोर्ट के आयोजन के प्रस्ताव को भी रखा।जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्दी ही इस पर पहल की जायेगी।हारून ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया एवं आभार जताया।
Leave a comment