रायबरेली । लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ।सवारियों से भारी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई, जिससे यह दुर्घटना घटित हुई।
हादसे में बस चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।वहीं आधा दर्जन से अधिक सवारी घायल हैं।
बस सवारियां लेकर लखनऊ से प्रयागराज जा रही थी। हादसे से सवारियों में चीख पुकार का माहौल हैं।
सूचना पर पुलिस पहुंची एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।मृतक चालक की पहचान अंजनी कुमार शुक्ला प्रयागराज निवासी के रूप में हुई हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और डंपर को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की।यह घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे के पास की हैं।
Leave a comment