उज्जैन महाकाल मंदिर की तर्ज पर निकाली महाकाल की सवारी
68 तीर्थों के जल से हुआ विश्वेश्वर महादेव का जलाभिषेक
कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए
विदिशा (म.प्र) । श्रावण माह का आखिरी चौथा सोमवार में जगह-जगह धार्मिक आयोजन किया गया।इसी क्रम में श्री सनातन हिंदू उत्सव समिति की ओर से विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें वैत्रवती तट स्थित बड़बाले घाट से कावड़ यात्रा प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई शिवालय पहुँची। यात्रा में पहली बार महाकाल की शाही सवारी भी शामिल की गई। जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही। कावड़ यात्रा में देश के पवित्र 68 तीर्थों के जल को भी शामिल कर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा और भगवान श्री महाकाल की सवारी का श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया ।
यात्रा में ताजे फूलों से सजी झांकियां, उज्जैन का प्रसिद्ध डमरू डीजे बैंड, और शिवजी की विभिन्न झांकियां इस धार्मिक आयोजन को और भी भव्य स्वरूप प्रदान किया।
कावड़ यात्रा में श्री सनातन हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी और सदस्य व हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
Leave a comment