Home झारखण्ड विश्वविद्यालय और राज्य सरकार उचित निर्णय नहीं लेती है, तो करेंगे वृहद आंदोलन – डी.के सिंह
झारखण्डराज्य

विश्वविद्यालय और राज्य सरकार उचित निर्णय नहीं लेती है, तो करेंगे वृहद आंदोलन – डी.के सिंह

Share
Share

राँची । झारखंड में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकों के वर्ष 2008 से लंबित प्रमोशन की मांग को लेकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष डॉ. डी.के. सिंह और महासचिव डॉ. अमूल्य सुमन बेक के नेतृत्व में उच्चतर और तकनीकी शिक्षा के प्रधान सचिव एवं निदेशक से मिलकर प्रमोशन प्रक्रिया में आ रही बाधाओं से अवगत कराया तथा इसमें आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आग्रह किया। इस मांग पर दोनों अधिकारियों ने जल्द से जल्द सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि शिक्षकों के प्रमोशन के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार ने CAS-2010 को वर्ष 2022 में स्वीकृत एवं अनुमोदित किया था। जिसके पृष्ठ संख्या 15 में यह प्रावधान किया गया है कि पूर्वव्यापी जानकारी एकत्र करने की कठिनाइयों को दूर करने के लिए और CAS- 2010 प्रमोशन में 01-01-2009 से इन विनियमों के कार्यान्वयन को सुगम बनाने के लि‍ए API आधारित प्रमोशन को पूर्वव्यापी जानकारी को एकत्र करने की कठिनाइयां को दूर करने के लिए इसे उत्तरोत्तर और भावी रूप से लागू किया जाएगा। शिक्षकों के वर्षों से लंबित प्रमोशन के आवेदन को स्क्रूटनी प्रक्रिया पूरी करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित कर वर्ष 2023 में झारखंड लोक सेवा आयोग को प्रस्तुत किया गया था। जिसे जुलाई 2025 में आयोग ने यह कहते हुए लौटा दिया कि केटेगरी – ।एवं केटेगरी – II के लिए API SCORE से संबंधित दस्तावेज वर्ष 2008 अनुलग्न नहीं हैं।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह ने कहा कि जब प्रमोशन के लिए CAS-2010 रेग्युलेशन वर्ष 2022 में आया है। तब कोई शिक्षक पीछे के तारीख वर्ष 2008 से इसे कैसे जमा कर सकता है, जबकि इस रेग्युलेशन में यह वर्णित है कि यह उत्तरोत्तर और भावी रूप से लागू होगा।झारखंड लोकसेवा आयोग का यह कदम अव्यवहारिक और CAS 2010 के अनुरूप कदापि नहीं हैं।
प्रोन्नति नहीं मिलने के कारण विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक न सिर्फ अर्थिक क्षति और मानसिक रूप से परेशान है। बल्कि विश्वविद्यालय व अन्य जगहों के शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों पर निकलने वाली नियुक्तियों पर आवेदन देने से भी वंचित हो जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा पहला कदम था। आगे अगर विश्वविद्यालय और राज्य सरकार समयबद्ध सकारात्मक उचित निर्णय नहीं लेती है, तो संघ आंदोलन के रणनीति तय करते हुए एक बड़ा आंदोलन करने पर विवश होगी।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से डॉ. संजय सिंह, डॉ. मुकुंद रविदास, डॉ. मासूफ अहमद, डॉ. अमूल्य सुमन बेग एवं डॉ. डी.के. सिंह शामिल थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उपायुक्त ने सदर अस्पताल के प्रस्तावित प्लान के अनुसार पूरे परिसर का किया निरीक्षण

आधारभूत संरचना, नए भवन निर्माण, मरम्मती समेत पुराने भवन को तोड़ने हेतु...

वारदात को अंजाम देते चार साइबर अपराधकर्मी गिरफ्तार

धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि चिरकुण्डा...

जिला परिषद की दुकान से अवैध कब्जा हटाकर दुकान को किया सील

अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध आगे भी चलेगा अभियान – डीडीसी धनबाद :...