Home झारखण्ड जिला परिषद की दुकान से अवैध कब्जा हटाकर दुकान को किया सील
झारखण्डराज्य

जिला परिषद की दुकान से अवैध कब्जा हटाकर दुकान को किया सील

Share
Share

अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध आगे भी चलेगा अभियान – डीडीसी

धनबाद : बरटांड स्थित जिला परिषद की दुकान संख्या – आर (1)9 को मंगलवार को दंडाधिकारी, पुलिस फोर्स, नाजिर, अमिन व अन्य कर्मियों तथा अवैध कब्जाधारी की उपस्थिति में कब्जा मुक्त कर दुकान को सील कर दिया गया।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सादात अनवर ने बताया कि बरटांड स्थित जिला परिषद की दुकान संख्या – आर(1)9 शोभा देवी / शोभा कुमारी, पिता स्व. रामचन्द्र बाउरी, ग्राम सांगामहुल, पो. मुगमा, थाना निरसा, जिला धनबाद को आवंटित किया गया था।

शोभा देवी ने एक आवेदन देकर सूचित किया कि वर्तमान में उक्त दुकान को गैर कानूनी रूप से अर्जुन कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद, पता हाउसिंग कॉलोनी, धनबाद द्वारा अवैध कब्जा कर दुकान का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने उक्त दुकान को अवैध कब्जा मुक्त करने के लिए अनुरोध किया।

इसके बाद दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत कर अपना पक्ष रखने के लिए निर्देशित किया गया। इस क्रम में विभिन्न तिथियों को मामले की सुनवाई की गई। सुनवाई के दरम्यान शोभा देवी द्वारा निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करते हुए कागजात समर्पित किया गया, परन्तु अर्जुन कुमार न तो सुनवाई की निर्धारित तिथि में उपस्थित हुए और न ही उनके द्वारा उक्त दुकान आवंटन से संबंधित जिला परिषद कार्यालय द्वारा उनके नाम से निर्गत दुकान आवंटन संबंधित कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत किया गया।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि 15 अक्तूबर 2024 को थानेश्वर प्रसाद गुप्ता ने एक आवेदन देकर सूचित किया कि जिला परिषद की दुकान संख्या – आर(1)9 उन्होंने अर्जुन कुमार से पावर ऑफ एर्टीनी के माध्यम से प्राप्त किया है। बिना जिला परिषद कार्यालय की अनुमति से जिला परिषद स्वामित्व के अधीन कोई भी दुकान पावर ऑफ एर्टोनी के माध्यम से प्राप्त किया जाना नियम विरूद्ध तथा विधि विपरीत है।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला परिषद के स्वामित्व वाली बरटांड तथा जिले के अन्य स्थानों पर स्थित दुकान को किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा कब्जा कर संचालन करने से जिला परिषद को राजस्व की क्षति हो रही है।

उन्होंने कहा कि दुकान पर अवैध कब्जा धारी को अपना पक्ष रखने का पर्याप्त समय दिया गया। परंतु वे दुकान आवंटन संबंधित कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। फलस्वरूप आज दुकान को कब्जा मुक्त कर सील कर दुकान की चाभी जिला परिषद कार्यालय को हस्तगत कराई गई।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला परिषद की दुकान पर अवैध कब्जा करने की सूचना मिलती रहती है। इससे जिला परिषद को राजस्व की क्षति हो रही है। अब ऐसे अवैध कब्जाधारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियान चलाकर सभी दुकानों को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जाएगा।

मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर, नाजीर शंकर महतो, जिला परिषद के सहायक अभियंता रोबिन कुमार मंडल, कनीय अभियंता रामाकांत कुमार, अमीन सतीश चंद्र महतो, सहायक शिवराज निकुम तथा पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

झारखण्ड राज्य संगीत नाटक अकादमी के गठन की स्वीकृति

राँची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 2 सितंबर...

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

2 सितम्बर को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की...

करमा परब व्रतियों को साड़ी वितरण

ईस्ट बसुरिया : धारजोरी बस्ती के करमा परब व्रतियों को झारखंड आवास...