Home झारखण्ड झारखंड प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, 25 नवंबर तक जिला कमिटी गठन करने का आदेश
झारखण्डराजनीतिराज्य

झारखंड प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, 25 नवंबर तक जिला कमिटी गठन करने का आदेश

Share
Share

रांची । सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय कांग्रेस भवन रांची में आयोजित इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी डा. सिरीबेला प्रसाद एवं धनबाद जिला काग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित झारखंड के सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रवेक्षक शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संगठन की मजबूती पर बल दिया और सभी जिला अध्यक्षों को आगामी रणनीतियों से अवगत कराते हुए महत्वपूर्ण टास्क सौंपे।
श्री कमलेश ने सभी जिला अध्यक्षों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि वे 25 नवंबर 2025 तक अपने-अपने जिलों में नई जिला कमिटी का गठन अनिवार्य रूप से संपन्न कर लें। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया प्रदेश अध्यक्ष ने निंर्देश दिया है कि ‘संगठन सृजन-2025’ के तहत न केवल जिला समितियों का, बल्कि सभी लंबित प्रखंड कमेटियों और नगर/मंडल,वार्ड कमेटियों का भी गठन पूरा किया जाना है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल एजेंट (BLA) और हर प्रखंड के लिए प्रखंड लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति भी सुनिश्चित करनी है।

श्री कमलेश ने जारी पत्र का हवाला देते हुए कहा कि नई समितियों में सामाजिक संतुलन का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है।
नई जिला समिति में कम से कम 50 प्रतिशत स्थान अनुसूचित जाति (ST), अनुसूचित जनजाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अल्पसंख्यक (MIN) और युवाओं (Youth) को देना अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त, संगठन में 10 प्रतिशत महिला आरक्षण को भी कड़ाई से लागू किया जाना है।

बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को यह भी सूचित किया गया कि 12 नवंबर दिन-बुधवार को रांची के कटहल मोड़ स्थित लालगुन्वा बैंक्वेट हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें प्रदेश के सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य है।
जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा
प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिला अध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिले के सभी प्रखंड और मंडल अध्यक्षों की शत-प्रतिशत उपस्थिति इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर में दर्ज कराएं।
बैठक में धनबाद से पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ,पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार दुबे, दुमका प्रवेक्षक बृजेंद्र प्रसाद सिंह ,धनबाद प्रवेक्षक अशोक कुमार चौधरी, जवाहर लाल महथा, सतीश केडिया एवं अन्य मौजूद रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर बीडीओ तथा सीओ ने विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण

कई विद्यालयों में शत प्रतिशत विद्यार्थी रहे उपस्थित धनबाद । उपायुक्त सह...

बिना रजिस्ट्रेशन के डॉग ब्रीडरों पर कार्रवाई करने का निर्देश

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में पशु...

30 दिसंबर तक एलटीएच का सत्यापन पूरा करने का निर्देश

धनबाद । झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) से संबंधित भूमि का...

जन शिकायत के प्रभारी पदाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देशानुसार प्रभारी जन...