Home झारखण्ड दुर्गा पूजा के मद्देनज़र धनबाद एसएसपी ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों व व्यस्त मार्गों का किया निरीक्षण
झारखण्डराज्य

दुर्गा पूजा के मद्देनज़र धनबाद एसएसपी ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों व व्यस्त मार्गों का किया निरीक्षण

Share
Share

प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

शहर के सभी इंट्री पॉइंट पर बेरियर लगाकर सघन वाहन जांच के निर्देश

धनबाद । दुर्गा पूजा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों व व्यस्त मार्गों का निरीक्षण किया।

एसएसपी ने सिटी सेंटर, श्रमिक चौक, बैंक मोड़, मटकुरिया चेक पोस्ट, धनसार चौक, नया बाजार, वासेपुर, पांडरपला, काको मठ, विनोद बिहारी चौक, मेमको मोड़ समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकों का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय थाना प्रभारी अन्य अधिकारियों और जवानों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि त्योहार के समय अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग तैयार कर पब्लिक को पहले से सूचित किया जाए।

उन्होंने निरीक्षण के क्रम में निर्देश देते हुए कहा कि दो लेयर में जिले की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाये। आसपास के जिलों व बंगाल सीमा से लगे सभी इंट्री पॉइंट पर बेरियर लगाया जाये एवं शहर के सभी इंट्री पॉइंट पर भी बेरियर लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाये।

एसएसपी ने पंडालों और भीड़भाड़ वाले स्थानों के पास अनुशासित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि जहां-तहां खड़े वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा में सुरक्षा व ट्रैफिक दोनों की चुनौती होती है। इसके लिए पंडालों के आसपास विशेष बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने जवानों को चौक-चौराहों पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

एसएसपी ने लोगों से अपील किया कि दुर्गा पूजा के दौरान निजी वाहनों को पूजा पंडाल से दूर सुरक्षित स्थान अथवा निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन को खड़ी करें। दो पहिया वाहन में अतिरिक्त सुरक्षा लॉक ( ताला जंजीर) का इस्तेमाल करें व नशे में वाहन न चलाएं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन को सहयोग दें, ताकि दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हो सके।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

NIA की टीम ने प्रज्ञा केंद्र संचालक शाहबाज अंसारी के घर में की छापेमारी

मोबाइल हैकिंग से जुड़ा हैं मामला, भारी मात्रा में नकद बरामद धनबाद...

जदयू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया सांसद सीपी चौधरी का अभिनंदन

कहा क्षेत्र की जनता का सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात...

छात्र नेता स्व. सुरेंद्र सिंह की 7वीं पुण्यतिथि मनाई गई

धनबाद । छात्र नेता स्व. सुरेंद्र सिंह की 7वीं पुण्यतिथि बड़े ही...