Home झारखण्ड प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बारामुड़ी में निर्मित 320 आवासों का लोकार्पण
झारखण्डराज्य

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बारामुड़ी में निर्मित 320 आवासों का लोकार्पण

Share
Share

नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया लोकार्पण

धनबाद । धनबाद नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बारामुड़ी में निर्मित 320 आवासों का लोकार्पण शुक्रवार को एक भव्य समारोह में नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार के करकमलों द्वारा किया गया।

यह गरिमामयी आयोजन टाउन हॉल, धनबाद में सम्पन्न हुआ।जिसमें सभी चयनित लाभार्थियों को विधिवत चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों, हितग्राहियों एवं नगर निगम अधिकारियों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर धनबाद क्षेत्र के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।जिनमें झरिया विधायक रागिनी सिंह, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी विशेष रूप से सम्मिलित हुए एवं अपने-अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने इस परियोजना को गरीबों को गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर देने वाला बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा द्वारा उद्घाटन भाषण के माध्यम से योजना की संक्षिप्त जानकारी एवं परियोजना की उपलब्धियों का सारगर्भित प्रस्तुतीकरण किया गया।

मुख्य अतिथि मंत्री सुदिव्य कुमार ने अपने संबोधन में शहरी विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला और बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार धनबाद के समग्र विकास हेतु कृतसंकल्प है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में धनबाद को और अधिक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।

परियोजना का विवरण :

कुल स्वीकृत आवास : 320

परियोजना लागत : ₹19.64 करोड़

परियोजना की मुख्य सुविधाएँ :

  1. पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन
  2. समुचित सीवरेज एवं जल निकासी व्यवस्था
  3. स्ट्रीट लाइटिंग
  4. वर्षा जल संचयन
  5. हरित वातावरण एवं सामुदायिक ढांचा

कार्यक्रम के अंत में लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए और नगर निगम द्वारा उनका सम्मान किया गया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सदर अस्पताल : रविवार को तीन शिफ्ट में रहेंगे जेनरल व गायनी में चिकित्सक

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर सदर...

जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन

धनबाद । जिला कृषि कार्यालय, आत्मा सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय...

किसानों के बीच मूंगफली बीज वितरण का शुभारंभ

धनबाद । टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शनिवार को पश्चिमी टुंडी...