Home झारखण्ड बरवाअड्डा थाना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
झारखण्डराज्य

बरवाअड्डा थाना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

Share
Share

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के साथ संयुक्त रूप से पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर बरवाअड्डा थाना के नए भवन का उद्घाटन किया।

दरअसल, कृषि बाजार परिसर में संचालित बरवाअड्डा थाना को उदयपुर के जोड़ापीपल क्षेत्र में स्थान्तरित कर दिया गया है। विश्व आदिवासी दिवस व श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना कर नए थाना भवन में प्रवेश किया गया।

झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस नए मॉडल थाना भवन में आगंतुकों के लिए प्रतीक्षालय, महिला पुलिसकर्मियों के लिए पृथक एवं सुरक्षित आवासीय सुविधा, स्वच्छ पेयजल, बैठने की समुचित व्यवस्था तथा कार्यालय संचालन के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया गया है।

उदयपुर में नवनिर्मित बरवाअड्डा थाना भवन में थाना प्रभारी का कक्ष, वेटिंग हॉल, सहायता केंद्र, सिरिस्ता, रिकॉर्ड रूम, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, महिला हाजत, पुरुष हाजत, सभागार, जवानों व पदाधिकारी के लिए रेस्ट रूम, किचन, बाथरूम, शौचालय, इंट्रोगेशन रूम, वायरलेस रूम, सीसीटीएनएस समेत अन्य सभी सुविधायों को ध्यान में रखने हुए निर्माण कराया गया है।

मौके पर मौजूद विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि विभिन्न कठिनाइयों व संसाधन के आभाव के बावजूद पुलिस के जवान जनता की सेवा व सुरक्षा में अपना योगदान देते आ रहे हैं। ऐसे में थाना का नया भवन बनने के बाद यहाँ कार्यरत पुलिसकर्मियों को काफी सुविधा होगी।

वहीं उपायुक्त ने कहा कि नया थाना भवन काफी सुविधाजनक है। उन्होंने हाईवे से थाना तक अप्रोच रोड के शीघ्र निर्माण कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस पूरे मार्ग व आसपास के इलाकों में जल्द स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नए भवन के माध्यम से पुलिस व्यवस्था और अधिक प्रभावी व जनता के अनुकूल बनेगी। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में भी किसी तरह की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए थाना को और भी अधिक सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों से अपील करते हुए जनता की सेवा व सुरक्षा को अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।

उद्घाटन के अवसर पर वहां मौजूद गणमान्य लोगों ने भी नए भवन को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया। कहा कि मॉडल भवन में थाना शिफ्ट होने से प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता और आम नागरिकों को बेहतर सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

उद्घाटन के शुभ अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी नौशाद आलम, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकान्त समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

रक्षाबंधन के मौके पर साठ बरस बाद मिले भाई बहन

बिजनौर (यूपी) । अक्सर फिल्मों में बिछड़े लोग सालों बाद मिलते हुए...

बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों को बांधी राखी

शिवपुरी (मप्र)। देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ...

सचिव ने किया वन स्टॉप सेंटर, वृद्धा आश्रम, चाइल्ड लाइन का निरीक्षण

सबलपुर वृद्धा आश्रम में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाने का दिया निर्देश...

बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी में परियोजना विस्तार का निरीक्षण

जीएम ने जलजमाव की समस्या को लेकर दिए निर्देश कतरास : बीसीसीएल...