खगड़िया। बुद्धिजीवी नागरिक मंच, देश बचाओ अभियान एवं मिशन सुरक्षा परिषद के संयुक्त बैनर तले हॉस्पिटल की लचर व्यवस्था कुव्यवस्था के खिलाफ एवं मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल निर्माण जल्द करने सहित 35 सूत्री मांगों के समर्थन में सदर अस्पताल परिसर में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया।जिसका नेतृत्व अभियान के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।श्री यादव ने बताया कि अभियान के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सोनू कुमार ने मांगों के समर्थन में आमरण अनशन आरंभ कर दिया है।उन्होंने आगे कहा कि जिलाधिकारी के बयान अनुसार विगत 3 महीने पूर्व 15 दिन में मेडिकल कॉलेज निर्माण का टेंडर निकालने की बात आज डपोरशंखी साबित हुआ है।आज तक कुछ नहीं हुआ हैं।वहीं संसारपुर फील्ड, कृषि विभाग एवं बांध को समाप्त कर मेडिकल कॉलेज निर्माण की बात दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं सदर अस्पताल में विशेषज्ञ, एमबीबीएस, एमडी, सर्जन महिला पुरुष डॉक्टर, टेक्नीशियन नहीं है। अस्पताल के मुख्य द्वार पर सड़क नाले एवं टंकी के पानी से तालाब में तब्दील हो चुका है, जिसका सुधि लेने वाला कोई नहीं। सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सीएस डीएस मैनेजर अपनी भूमिका जिम्मेवारी निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने एमआरआई, फॉरेंसिक, एफएसएल जांच की व्यवस्था खगड़िया में करने की मांग किया।
अभियान के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अनशनकारी सोनू कुमार ने कहा कि जब तक 35 सूत्री मांग पूरा नहीं होगा।तब तक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहेगा।
अभियान के राष्ट्रीय संयोजक मधुबाला एवं राष्ट्रीय सह सचिव सरवन कुमार, राष्ट्रीय महासचिव उमेश ठाकुर, बुद्धिजीवी देश बंधु आजाद ने कहा कि अस्पताल में लचर व्यवस्था एवं कुव्यवस्था व्याप्त है। सिर्फ रेफर करना डॉक्टर का कार्य रह गया है। अनशन के समर्थकों ने बुद्धिजीवियों से अनशन के समर्थन में आगे आने अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया।आंदोलन में गायत्री देवी, मदन सदा, धर्मेंद्र कुमार, गुड्डू ठाकुर , अभय कुमार एवं अन्य ने भाग लिया।
Leave a comment