Home झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नीतियों से प्रेरित होकर सैकड़ों जन झामुमो में हुए शामिल
झारखण्डराजनीतिराज्य

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नीतियों से प्रेरित होकर सैकड़ों जन झामुमो में हुए शामिल

Share
Share

मुकेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने थामा झामुमो का दामन

सूरज महतो ने मजदूरों की आवाज उठाने का दिया संदेश

धनबाद | झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को हरिकुंज अपार्टमेंट स्टील गेट स्थित झामुमो कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नीतियों से प्रेरित होकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को पार्टी का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। सदस्यता लेने वालों में मजदूर, युवा और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल थे।

इस मौके पर झामुमो धनबाद जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज महतो भी विशेष रूप से उपस्थित होते हुए कार्यक्रम की अगुवाई की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा –

“झारखंड में गरीबों, मजदूरों और युवाओं पर हो रहे अन्याय, विशेष रूप से आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा किए जा रहे शोषण को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। झामुमो का युवा मोर्चा जनसरोकार के मुद्दों को लेकर पूरी ताकत से मैदान में रहेगा और हर शोषित व्यक्ति की आवाज बनेगा।”

मुकेश कुमार सिंह को उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पट्टा और गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहें –
झामुमो धनबाद जिला युवा अध्यक्ष सूरज महतो, महानगर युवा अध्यक्ष सूरज चौहान, वरिष्ठ नेता एहसान अहमद लाइन, दीपक ऋषि, मो. आफताब आलम, विशाल कुमार, राजा मुंडा, सूरज कुमार बेलदार, राम प्रताप सिंह, राज किशोर पासवान, मधु चौधरी, राहुल दास, किशोर सिंह, मुनरा दास, सुमित कुमार दास, रॉकी कुमार, मनोज कुमार दास, रामपाल कुमार, राज कुमार लाहिरी, सूरज चौहान व अन्य गणमान्य लोग।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण दूर करने की गुहार

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने मंगलवार को जनता...

उपायुक्त ने किया आईसीटी चैम्पियनशीप में चयनित छात्रों को सम्मानित

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आईसीटी चैम्पियनशीप 2025...

बेतिया पुलिस के दो अधिकारियों को किया गया सम्मानित।

बेतिया। पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण (बेतिया) द्वारा जिले में लंबित कांडों की...

डीआईजी के नाम से फर्जी ID बनाकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

चंपारण डीआईजी के नाम से फर्जी ID बनाकर ठगी करने वाले आरोपी...