गोविंदपुर में बनेगी नई सीएचसी व ट्रॉमा सेंटर
जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने की सभी विभागों की समीक्षा
आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाई जाएगी पेट क्लिनक
धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ प्रमंडल, पीएचईडी 1 व 2, नगर निगम, भवन प्रमंडल, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, सीपीग्राम सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में स्थित पंचायत भवन की जमीन का सीमांकन कराने, बाउंड्री वॉल, शेड, शौचालय, रंग रोगन तथा बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज करने एवं सभी झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की बउंड्री ऊंची कर कॉन्सर्टिना तार की बाड़ लगाने का निर्देश दिया।
उन्होंने अंचल अधिकारियों को आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सड़क के बगल में जमीन चिन्हित करने, अंचलों में सरकारी जमीन के अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने, चलकारी में पीएचसी निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने तथा अंचलों में विकास से संबंधित लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए कार्यपालक अभियंता के साथ साइट विजिट करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिले में आधुनिक सुविधाओं के साथ पेट क्लिनिक खोलने का निर्देश दिया। साथ ही गोविंदपुर में जहां वर्तमान सीएचसी है, वहां नई सीएचसी और ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया।
पीएचईडी 1 की समीक्षा में उपायुक्त ने ग्रामीण इलाकों में पिट वाटर सप्लाई के लिए डीपीआर तैयार करने, जलान नगर एवं वासेपुर के जल मीनार को ठीक करने तथा वार्ड 17 में पानी की समस्या दूर करने, पीएचईडी 2 को 300 आंगनबाड़ी केंद्र के चापाकलों को एक पखवाड़ा में ठीक करने, मेढ़ा पंचायत में एक बड़े तालाब का निर्माण करने, धनबाद प्रखंड कार्यालय एवं सदर सीएचसी में जलापूर्ति सुनिश्चित करने, पीएम – अभीम के लिए सभी एमओआईसी को जमीन चिन्हित करने तथा सड़क की लंबित योजनाओं के लिए एनएचएआई को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप के अलावा सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल के अंचल अधिकारी, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, जेबीवीएनएल सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
Leave a comment