Home झारखण्ड अस्पतालों में प्रसव व जन्म प्रमाण पत्र का मासिक ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश
झारखण्डराज्य

अस्पतालों में प्रसव व जन्म प्रमाण पत्र का मासिक ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश

Share
Share

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने सांख्यिकी, पर्यटन एवं खेल विभाग की समीक्षा की।

सांख्यिकी विभाग की समीक्षा करने के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में होने वाले प्रसव तथा अस्पताल द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र का मासिक ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

वहीं जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत होने में विलंब का कारण बताते हुए रजिस्ट्रार (जन्म – मृत्यु) नगर निगम धनबाद तथा सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि जो व्यक्ति शिशु की वास्तविक जन्म तिथि के बारे में गलत जानकारी देते हैं और घर में ही प्रसव होने का आवेदन देते हैं, उसकी गहन जांच पड़ताल करने के बाद ही जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसी तरह मृत्यु प्रमाण पत्र में भी गलत तथ्य प्रस्तुत किए जाते हैं। जिसके लिए फील्ड विजिट कर, गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। इन कारणों से कुछ आवेदनों के निष्पादन में विलंब होता है।

रजिस्ट्रार (जन्म – मृत्यु) नगर निगम धनबाद ने बताया कि इस वर्ष 17 अगस्त 2025 तक केवल 0.8% (23) आवेदन लंबित है।

वहीं खेल विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने तोपचांची व गोविंदपुर के प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स की मरम्मती, जीर्णोद्धार की समीक्षा की। सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब के रजिस्ट्रेशन की वस्तुस्थिति, कला एवं सांस्कृतिक भवनों के निर्माण की आवश्यकता, बाघमारा में शहीद मनिंद्र नाथ मंडल पार्क निर्माण का प्रस्ताव, झारखंड टूरिस्ट ट्रेड पंजीकरण पोर्टल की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।

उपायुक्त ने 8 लेन सड़क पर हाफ मैराथन एवं साइकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, रजिस्ट्रार (जन्म – मृत्यु) नगर निगम धनबाद प्रसून कौशिक, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 44 आवेदनों को दिया गया अनुमोदन पोस्ट...

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन करने का निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई सामाजिक सुरक्षा विभाग से संचालित योजनाओं...

जिला कौशल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में किया गया मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

धनबाद । श्री जगतभारती एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक...

उपायुक्त ने 25 किसानों को दी कानपुर के अनुसंधान केंद्र में प्रशिक्षण की स्वीकृति

धनबाद । उपायुक्त–सह–अध्यक्ष, आत्मा आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय...