फंड का किया जा रहा है दुरुपयोग : ग्रामीण
सैकड़ों ग्रामीण ने जताया विरोध, ग्रामीण ने कार्रवाई की मांग की।
हंटरगंज (चतरा) : जिले के हंटरगंज प्रखंड के कोबनी में आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत में अनियमितता का मामला सामने आया है। सरकार से मिले फंड का सही उपयोग नहीं किया जा रहा है।आंगनबाड़ी केंद्र में संवेदक के द्वारा भवन का जीर्णोद्धार में घोटाले का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र के भवन की मरम्मती के नाम पर सरकारी पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है। रंगाई पोताई कर योजनाओं का कोरम पूरा किया गया है। ग्रामीणों ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्र में पांच दिन पूर्व लगी टाइल्स उखड़ने लगी है। सिर्फ बालू पर टाइल्स को चिपका दिया गया है । आगे उन्होंने कहा कि सड़क के समीप ही शौचालय की टंकी बना दी गई है, जिससे कभी भी सड़क दुर्घटना हो सकती है,कार्यस्थल पर अब तक योजनापट्ट नहीं लगाया गया है। ऐसे में किस मद से और कितने की लागत से मरम्मती कार्य किया गया है,हम ग्रामीणों को कुछ भी मालूम नहीं है। कहा कि पंचायत के सभी काम में बिचौलिया हावी हो गया है। कार्यों में भारी लापरवाही बरती जा रही है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सोनू यादव, ललित साव, अनिल पासवान, शिवबरत यादव, संजय यादव, जयराम साव, महेंद्र भारती, संतोष भारती गरीबन भारती,बसंत साव, आरती कुमारी, चन्दन देवी, मीना देवी, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। वही बहेरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि चापानल के समीप ही शौचालय टंकी बना दी गई है, जिससे पानी दूषित होगी।वहीं संवेदक देवधारी यादव ने बताया कि ग्रामीण बरत यादव और जयराम साव के द्वारा दस हजार रुपया की मांग की जा रही थी। जिसे नहीं देने पर धमकी दिया गया कि जांच करवा देंगे, टाइल्स को दुबारा लगाया जाएगा। स्थान नहीं मिलने के कारण सड़क के समीप टंकी बनवाया गया है। वही हंटरगंज बीडीओ सह सीडीपीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने कहा कि कार्यस्थल पर जांच किया जाएगा।
Leave a comment