Home झारखण्ड बिजली पानी जनता का मौलिक अधिकार सरकार द्वारा बेचना गलत : अन्नावादी पार्टी
झारखण्डराज्य

बिजली पानी जनता का मौलिक अधिकार सरकार द्वारा बेचना गलत : अन्नावादी पार्टी

Share
Share

राँची । बिजली पानी जैसे अत्यंत जरूरी वस्तुओं को सामान रूप से प्राप्त करना जनता का मौलिक अधिकार है। सरकार के द्वारा ऐसे मुलभुत जरूरतों का व्यवसायिकरण करवाना देश की जनता के साथ धोखा है।उक्त बाते अन्नावादी इंसाफ पार्टी के केंद्रीय संयोजक अधिवक्ता कफ़ीलूर रहमान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने दु:ख जताया कि आजादी के छेहत्तर सालों बाद भी बिजली पानी जनता को ऊँची मूल्य में खरीदनी पड़ रही है। जिसे अत्यंत सस्ता और सुलभ कराई जानी थी या बिलकुल मुफ्त। किन्तु सरकार द्वारा पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बिजली पानी जैसे मुलभुत जरूरतों का व्यवसायिकरण कर दिया गया, जो किसी भी दृस्टिकोण से उचित नहीं है। बिजली पानी की राजस्व प्राप्ति के लिए सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। तभी जनता को मुफ्त या सस्ती बिजली पानी प्राप्त होगी और विभागों की लूट बन्द होगी। विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि देश मे संसाधनों एवं जनशक्ति की कमी नहीं है। इसलिए जनता को लम्बे समय तक मुर्ख नहीं बनाया जा सकता है। इस तरह विभागों को बिजली पानी के नाम पर लूट की छूट देने से जनता कभी भी सडक पर आ सकती है।जिसे नियंत्रण करना सरकार के लिए मुश्किल हो जायेगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जिले से बाहर जाने से पहले थाना को दें सूचना, पुलिस करेगी आपके घर की निगरानी

दिवाली पर धनबाद में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, भीड़भाड़ वाले इलाकों में...

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई नियुक्ति समिति की बैठक

धनबाद । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रखंड समन्वयक एवं लेखापाल सह...

कांस्य पदक विजेता आशा कुमारी को उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं

धनबाद । धनबाद की प्रतिभाशाली एथलीट आशा कुमारी को उपायुक्त सह जिला...

सांसद ने किया मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

धनबाद । सांसद ढुलू महतो ने गुरुवार को बाबूडीह में जिला प्रशासन...