बौआ कला । बाघमारा प्रखंड के बौआ कला उत्तर पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर जे.ई धर्मराज महतो ने स्थल का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी के निर्देशानुसार दिए गए विवरण के आधार पर स्थल का निरीक्षण किया गया हैं।जिसकी रिपोर्ट अंचलाधिकारी को सूचित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मुखिया भीम लाल रजक एवं सरपंच शंकर रजक भी मौजूद हैं।वहीं ग्रामीण राजेंद्र महतो, प्रकाश रवानी, अरुण कुम्हार, शिव कुमार महतो एवं अन्य भी उपस्थित रहें।मुखिया ने बताया कि स्थल के बारे में जानकारी दी गई हैं एवं जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य शुरू करने के लिए प्रयास करने को कहा गया हैं।उम्मीद हैं जल्दी ही कार्य शुरू हो।पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र होने से ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी एवं ग्रामीण इससे लाभान्वित होंगे।
Leave a comment