खतियान व छात्रों की मांग को लेकर आंदोलन तय : देवेंद्र नाथ महतो
विधायक जयराम महतो पदयात्रा को हरी झंडी से करेंगे विदा
रांची । राज्य में शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रही है, जो 5 दिसंबर से शुरु होकर 11 दिसंबर का चलेगी। विभिन्न जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर बहस होगी। इस दौरान ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ ने सदन के बाहर राज्यव्यापी आंदोलन करने की घोषणा की हैं।खतियान एवं छात्रों के विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। इसके तहत 6 दिवसीय पदयात्रा एवं एक दिवसीय विधानसभा समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 4 दिसंबर को विधायक जयराम कुमार महतो डुमरी में हरि झंडी के साथ पदयात्रा को राजधानी के लिए विदा करेंगे। यह पदयात्रा अपने निर्धारित रुट बोकारो, हजारीबाग,रामगढ़ होते हुए 9 दिसम्बर को राजधानी रांची में प्रवेश करेगा एवं मंगलवार को विधानसभा के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
संगठन के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि झारखंड सरकार के मुख्य सचिव, पुलिस निदेशक एवं निर्धारित पदयात्रा की सूचना सभी उपायुक्त को दे दी गई हैं। खतियान की मांग को लेकर हमारा संगठन कटिबद्ध है। सरकार के प्रति छात्रों में भारी नाराजगी है। सरकार छात्रों के मांगों को लेकर लगातार नजर अंदाज कर रही है।आंदोलन की मुख्य मांगे प्री – मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति राशि भुगतान, JPSC व JSSC की लंबित परीक्षाओं को अतिशीघ्र सम्पन्न करें,प्रतियोगी परीक्षा कैलेंडर जारी कर ससमय सख्ती से पालन हो,खतियान आधारित नियोजन नीति लागू कर राज्य के सभी रिक्त पदों को भरा जाए, गैर सरकारी विभागों में 75 फीसदी भागीदारी मूल झारखंडवासियों की हो इत्यादि हैं।
कुल 180 किलोमीटर पदयात्रा का जारी निर्धारित मार्ग डुमरी चिरैया मोड़ (शुरूआत) होकर – बगोदर – विष्णुगढ़ चौक (हजारीबाग)- टाटीझरिया- दारू – सदर – सिघानी चौक – कौरा चौक- मटवारी चौक – डिस्ट्रिक मोड़ (गांधी मैदान) – पुराना बस स्टैंड चौक – नया बस स्टैण्ड चौक – संत कोलंबस चौक – भारत माता चौक – चूरचू – मांडू (रामगढ) – रामगढ़ चौक – पटेल चौक – ओरमांझी चौक (रांची) – विकास चौक – बीआइटी मोड़ – बूटी मोड़ – बरियातू रोड – रिम्स चौक – करमटोली चौक – एसएसपी चौक – मछलीघर चौक – सूचना भवन चौक – रातु रोड चौक – किशोरगंज चौक – सहजानंद चौक – हरमू चौक – अरगोड़ा चौक – बिरसा चौक – पुराना विधानसभा चौक – शहीद मैदान चौक – नया विधानसभा परिसर (धरना-प्रदर्शन स्थल) हैं।
बताते चलें कि इससे पूर्व मंगलवार को रॉयल ब्लू रेस्टोरेंट हजारीबाग में पार्टी संगठन पदाधिकारियों के द्वारा सामूहिक बैठक हुई थी। जिसमें आंदोलन के सुचारू सफल पर गंभीर चर्चा परिचर्चा किया गया।
Leave a comment