धनबाद । भिखराजपुर भुइफोड़ हीरक रोड स्थित ढोखरा कहालडीह के पास गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में टाटा सिजुआ 12 नंबर निवासी जेएलकेएम नेता सह युवा समाजसेवी दीपक कुमार महतो (31) की मौत हो गई। बताया जाता हैं कि दुर्घटना के बाद आस – पास के लोग उन्हें निजी अस्पताल ले गए। वहां से चिकित्सकों ने असर्फी अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दीपक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी तीन साल की एक बेटी भी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दीपक स्कूटी से बलियापुर की ओर से आ रहे थे। ढोखरा कहालडीह मोड़ के पास पेड़ से टकराने से हादसा हुआ। घटना की सूचना जैसे ही टाटा सिजुआ पहुंची, इलाके में मातम छा गया।दीपक सिजुआ में पिछले कई वर्षों से राज्य स्तरीय करमा प्रतियोगिता का आयोजन किया करते थे।दीपक की मौत से शोक की लहर हैं।
Leave a comment