Home झारखण्ड झामुमो धनबाद महानगर प्रतिनिधिमंडल ने जनसमस्याओं को लेकर सहायक नगर आयुक्त को सौंपा पत्र
झारखण्डराज्य

झामुमो धनबाद महानगर प्रतिनिधिमंडल ने जनसमस्याओं को लेकर सहायक नगर आयुक्त को सौंपा पत्र

Share
Share

धनबाद । झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद महानगर समिति का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार से मुलाकात कर एक महत्वपूर्ण जनसमस्या से संबंधित पत्र सौंपा। जिसका नेतृत्व महानगर उपाध्यक्ष वकील दास ने किया तथा इस विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने निगम प्रशासन से मांग किया कि वार्ड संख्या 21 में पंडित दीनदयाल रोड पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को हो रही परेशानियों का समाधान हो सके।साथ ही वार्ड नं 18, 29,30,47 में बिजली, सड़क, नाली और साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा गया ।

बैठक के दौरान झामुमो प्रतिनिधियों ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त अनियमितताओं और जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर पार्टी सजग है और यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो झारखंड मुक्ति मोर्चा जनहित में आंदोलनात्मक रुख अपनाने से पीछे नहीं हटेगा।

सहायक आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्राप्त ज्ञापन की सभी मांगों की गम्भीरता से समीक्षा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर झामुमो धनबाद महानगर समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।जिनमें मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान महानगर सचिव रामू मंडल उपाध्यक्ष राजू प्रमाणिक, राजेश तुरी, जाहिद शेख, सद्दाम हुसैन , ऋतिक राणा,पंकज श्रीवास्तव संग अन्य कार्यकर्ता थे।

अंत में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जनता की आवाज़ को सशक्त रूप से उठाता रहेगा और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

राज्य स्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान का शुभारंभ सह सम्मान समारोह.

राज्य स्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान का शुभारंभ सह सम्मान समारोह, अभियान 20...

राज्य स्थापना दिवस 2025 : दो दिवसीय महोत्सव   

झारखंड का स्थापना दिवस : 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा Ranchi :...

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू ने की औपचारिक मुलाकात।

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में...