चोरी किए गए आभूषण भी किए बरामद और एक मौके से हुआ फरार
गिरोह के सरगना सहित अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने का किया ऐलान
कानपुर देहात : जनपद कानपुर देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई।अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्य पुलिस के हत्थे लग गए।वहीं गिरोह का एक सदस्य मौके से फरार होने में सफल रहा।पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए आभूषण और चोरी करने में प्रयुक्त किए गए औजारों को भी बरामद कर लिया।पुलिस अधिकारियों ने पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने का ऐलान किया। पुलिस टीम गिरोह के सरगना सहित अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
दरअसल जनपद कानपुर देहात की अकबरपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया।वही एक मौके से फरार होने में सफल रहा।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 79.8 ग्राम सोने और 938.4 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए।साथ ही पुलिस ने तीन बाइक और एक तमंचा भी बरामद किया है।पकड़े गए अभियुक्तों पर पूर्व में संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं पुलिस गिरोह के सरगना सहित अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
Leave a comment