कतरास । भारतीय क्लब में शुक्रवार की संध्या कतरास नागरिक मंच की ओर से “एक दिया शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झरिया की विधायक रागिनी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।कतरास नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने झरिया विधायक का स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने शहीदों के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात विधायक रागिनी सिंह ने स्थापित शहीदों की तस्वीरों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, मृणाल मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, उदय सिंह, प्रभात मिश्रा, राजीव मिश्रा, राम बच्चन पासवान, सच्चिदानंद यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Leave a comment