कतरास : रानी बाजार मैदान में सोमवार को वरीय अधिवक्ता दीप नारायण की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।जिसमें रानी बाजार दुर्गा पूजा कमेटी के गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मतदान के जरिए कमेटी का गठन किया जाएगा।बैठक में भारी संख्या में राजेंद्र नगर, भंडारीडीह एवं रानी बाजार के लोगों ने भाग लिया।यहां दुर्गा पूजा 1982 से होता आ रहा है।बैठक में रंजीत रवानी,रौनक गुप्ता, राजेश झा सुजीत रवानी, छोटू पासवान विनोद सिंह जितेंद्र दास, मोहम्मद अमान, मुकेश रवानी, मंटू राम, मोहम्मद महबूब, मो. राजा, राजेश चोपड़ा, आनंद दास, चीकू रवानी, सुभाष चंद्र पाण्डेय, नीरज तिवारी, गोलू लहेरी, गोपाल सिंह राजेश प्रजापति, अनुज कुमार, मनोज बजरंगी शेखर पासवान , रवि दास, दुखन भुईयां, दयानन्द मोदी, महेंद्र दास, प्रेम रवानी आदि उपस्थित थे।
Leave a comment