Home उत्तर प्रदेश कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की 10 बाइक के साथ 4 शातिर चोर को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेशक्राईम

कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की 10 बाइक के साथ 4 शातिर चोर को किया गिरफ्तार

Share
Share

सुलतानपुर । पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत बुधवार को कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। अमहट चौराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुरानी हवाई पट्टी अमहट के पास से चोरी की 10 मोटर साइकिलों के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शुभम कुमार ,महान दूबे ,सचिन तिवारी और आयुष दूबे के रूप में हुई। कोतवाली नगर पुलिस ने मौके से एचएफ डीलक्स, पैशन प्लस, बजाज प्लेटिना, डिस्कवर, स्प्लेंडर प्लस, पल्सर समेत कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें से कई गाड़ियों की नंबर प्लेट और इंजन-चेचिस नंबर अपठनीय पाए गए हैं। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि इन मोटर साइकिलों को उन्होंने अलग-अलग जगहों से चुराया था और उन्हें बेचने के इरादे से ले जा रहे थे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक यदुवीर सिंह,उप निरीक्षक शिवानन्द यादव,विनय कुमार सिंह,संतोष पाल सिंह,हेड कांस्टेबल अभिषेक मिश्रा, ऋषिराज सिंह,कांस्टेबल नरसिंह, राम प्रकाश, चन्दन यादव, सत्येन्द्र कुशवाहा ने मुख्य भूमिका निभाई।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अज्ञात लोगों ने वृद्ध महिला की जमीन की चहारदीवारी तोड़ी

जमीन मालिक ने लगाया जबरन कब्जा करने का आरोप तेतुलमारी । नगरी...