बरहपुर गांव से लगातार दूसरे युवा का चयन,प्रशिक्षण के लिए ग्रामीणों ने किया रवाना
हंटरगंज (चतरा) : प्रखंड के चकला पंचायत के बरहपुर में अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में चयनित हुए। जवान इतवारी यादव के पुत्र राकेश कुमार के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। पंचायत के मुखिया दीपा भारती और जीरो टू सक्सेस एकेडमी के प्रशिक्षक दीपक कुमार सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।सभी ने मिलकर अग्निवीर जवान को माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर तथा शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया। मुखिया दीपा भारती ने कहा कि यह क्षण पूरे चकला पंचायत के लिए गर्व और सम्मान का है।एक मजदूर का बेटा कठिन परिश्रम, लगन व आत्मविश्वास के बल पर अग्निवीर बनकर देश की सेवा के लिए चयनित हुआ है।जो पंचायत के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। राकेश कुमार की सफलता यह साबित करती है कि सही दिशा में मेहनत करने से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। इस दौरान मुखिया दीपा भारती, ग्रामीणों और प्रशिक्षक दीपक ने फूल माला पहनाते हुए अग्निवीर प्रशिक्षण के लिए रवाना किया। ग्रामीणों ने राकेश कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका चयन न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे पंचायत के लिए गौरव की बात है। वही राकेश ने असफल हुए साथियों को संदेश देते हुए कहा कि किसी भी चीज का जुनून हो तो कुछ भी असंभव नहीं, बस हौसला बुलंद होना चाहिए, मेहनत जारी रखें आपकी सफलता एक ना एक दिन कदम जरूर चूमेगी। इस दौरान गांव में वंदे मातरम,भारत माता की जय और जय हिंद के जयघोष से पूरा गांव गूंजा। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
Leave a comment