मोतिहारी । 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मोतिहारी एवं कार्यक्षेत्र के सभी सीमा चौकियों में प्रफुल्ल कुमार कमांडेंट के उचित मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान, स्वच्छता ही सेवा 2025 का थीम “स्वच्छोत्सव”, जो उत्सव के उत्साह को स्वच्छता की जिम्मेदारी के साथ जोड़ता है,पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत “Ek Din, Ek Ghanta, Ek Saath” स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया I यह अभियान वाहिनी मुख्यालय स.सी.ब. पिपराकोठी के गेट से पिपरा कोठी चौक तथा वाहिनी के कार्यक्षेत्र के सभी वाह्य सीमा चौकियों में भी व्यापक साफ सफाई किया गया तथा कार्यक्रम में अधिकारियों व जवानों ने एक साथ मिलकर परिसर में एक घंटे का सामूहिक श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया । यह अभियान आस-पास के लोगो एवं सिस्टर एजेंसी तथा सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर पिपराकोठी चौक ,दुर्गा मंदिर ,सरकारी स्कूल तथा चौक के आस-पास के स्थानों की साफ सफाई एवम जमे हुए कचरे को विशेषकर सफाई कराई गई जिससे कचरे से होने वाली हानि को रोका जा सके । कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक उन्मूलन, ठोस कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाई गई। 71 वीं वाहिनी स.सी.ब. मोतिहारी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि “स्वच्छता केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।” सशस्त्र सीमा बल एक स्वच्छ, स्वस्थ और सतत भारत के निर्माण हेतु कटिबद्ध है और हर स्तर पर इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है।आइए मिलकर स्वच्छता को आदत बनाएं, आंदोलन नहीं।
Leave a comment