राजगंज : प्रगति कोचिंग संस्थान डो़मनपुर राजगंज मे अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा व ड़ोमनपुर नवयुवक संघ के तत्वाधान में रैनबो ग्रुप के संस्थापक एंव जिले के लोकप्रिय समाजसेवी व चन्द्रवंशी समाज के पुरोधा स्व. धीरेन रवानी की 8वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। श्रद्दांजलि सभा को संबोधित करते हुए चन्द्रवंशी समाज के पूर्व प्रदेश सचिव सह सरकार द्वारा चिन्हित झारखंड आंदोलनकारी नीलकंठ रवानी ने कहा कि धनबाद पुलिस जिले के रसुखदार घराने की घटना का उद्वभेदन जितनी तीव्र गति से कर लेते हैं।वैसे ही धीरेन रवानी की हत्या की जाँच की जाती तो अब तक सारा धुंधलापन साफ हो जाता।इस घटना को हुए आठ वर्ष बीत गए। फिर भी मुख्य षड्यंत्रकारी के बारे में अभी भी संशय बना हुआ है। पुलिस ने घटना के बाद जरा सी भी रुचि नहीं दिखाई।उनकी मौत झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है, जो कभी भी भरा नहीं जा सकता है। उनकी सच्ची श्रद्दांजलि तब होगी,जब उनका मुख्य षड्यंत्रकारी पकड़ा जायेगा। श्रद्दांजलि सभा में मुख्य रूप से सावित्री देवी , गणेश रवानी, राजकुमार महतो, विश्वजीत महतो ,किशोर कुमार रवानी ,दीपक कुमार महतो ,गौतम कुमार महतो ,तुषार कुमार रवानी , विवेक कुमार रवानी ,निखिल कुमार महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Leave a comment