धनबाद । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित “स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान” कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारंभ धनबाद सदर अस्पताल परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, धनबाद सांसद प्रतिनिधि रमेश कुमार राही का स्वागत पौधा देकर किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिभाषण के पश्चात अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में धनबाद विधायक ने कहा कि जब नारी स्वस्थ होगी तो हमारा समाज स्वस्थ होगा और इससे हमारा राष्ट्र भी मजबूत होगा। यह तब संभव होगा जब सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं व स्वास्थ्य सुविधओं का लाभ उनतक पहुंचेगा।
जिला परिषद अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी एवं सहियाओं से अनुरोध किया कि वे अभियान की रूपरेखा के अनुसार सभी सुविधाओं को धरातल तक पहुंचाने का कार्य करें और स्वस्थ नारी सशक्त समाज के निमार्ण में अपना योगदान दे।
सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि यह अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक संचालित किया जाएगा। इसके तहत जिले में कुल 200 से अधिक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी महिलाओं के लिए चिकित्सा जांच और स्वास्थ्य सेवाए, नागरिकों की सक्रीय भागीदारी, स्वस्थ्य जीवनशैली और स्वास्थ्य मानकों को बनाए रखना एवं स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच आसान बनाने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना है।
अभियान के तहत 18 सितम्बर 2025 को टीकाकरण, 19 सितम्बर को गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं उपचार, 20 सितम्बर को मानसिक स्वास्थ्य की जांच, 21 सितम्बर को एनिमिया, राष्ट्रीय शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मासिक स्वच्छता सम्बन्धित जागरूकता अभियान, 22 सितम्बर को एएनसी की जांच, 23 सितम्बर को सिकलसेल एनिमिया एवं ब्लड डोनेशन कार्यक्रम, 24 सितम्बर को टीबी के मरीजों की पहचान व उपचार, 25 सितम्बर को पोषण सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम तथा 26 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक सभी का उपचार के साथ-साथ फालोअप कार्यक्रम किया जाएगा।
मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, डॉ रोहित गौतम, डॉ मंजू दास एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी के साथ-साथ सहिया उपस्थित थी।
Leave a comment