धनबाद । उप विकास आयुक्त सादात अनवर एवं सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 60 दिवसीय “टोबैको फ्री यूथ कैंपेनिंग 3.0” का गुरुवार को शुभारंभ किया।
इस अवसर पर समाहरणालय परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहां की 60 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के दौरान विशेष तौर पर विद्यालयों के आसपास के क्षेत्र को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाना है।
सिविल सर्जन ने कहा कि तंबाकू से होने वाले घातक प्रभावों से समाज को बचाने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। युवाओं को नशे की लत से दूर रखना ही इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है।
अभियान के तहत 9 अक्टूबर से 7 दिसंबर तक जिले के लगभग 400 स्कूलों और कॉलेजों को तंबाकू मुक्त घोषित करने एवं 30 गांवों को तंबाकू मुक्त घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही पुलिस विभाग के सहयोग से विशेष छापेमारी अभियान चलाकर कोटपा-2003 के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
जन जागरूकता के लिए अधिकारियों, डॉक्टरों, खिलाड़ी, सेलिब्रिटीज एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से टॉक शो, हस्ताक्षर अभियान, प्रभात फेरी, वॉल पेंटिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी जनभागीदारी को बढ़ावा देने की योजना है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुंच सके।
इस अवसर पर तंबाकू नियंत्रण कोषांग की नोडल पदाधिकारी डॉ मंजू दास, राहुल कुमार, शुभांकर मैत्रा, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment