Home झारखण्ड पढ़ाई की निरंतरता बनाए रखें, नए आइडिया पर ध्यान दें – नगर आयुक्त
झारखण्डराज्य

पढ़ाई की निरंतरता बनाए रखें, नए आइडिया पर ध्यान दें – नगर आयुक्त

Share
Share

धनबाद । आईआईटी आईएसएम के पेनमैन ऑडिटोरियम में कर्तव्य के 14वें वार्षिकोत्सव ‘प्रकाश’‌ 26 का आयोजन किया गया। इसमें कर्तव्य सेंटरों के साथ-साथ धनबाद के कई प्रमुख स्कूलों के 800 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा और सीखने की क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों के लिए कई गतिविधियां रखी गईं, जिनमें साइंस एग्जीबिशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, सिंगिंग, ड्रामा और डांस प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। इन आयोजनों का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना और उन्हें मंच प्रदान करना था।

कार्यक्रम में नगर आयुक्त आशीष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने आईआईटी आईएसएम प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कर्तव्य के प्रयासों को सराहनीय बताया। उन्होंने छात्रों से कहा कि पढ़ाई और सीखने की निरंतरता बनाए रखें और नए आइडिया तथा इनोवेशन पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्लेटफॉर्म बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और आने वाले समय के लिए उन्हें तैयार करते हैं। उन्होंने छात्रों के ओवरऑल डेवलपमेंट, पॉजिटिव वर्क कल्चर और समाज के लिए बेहतर योगदान पर जोर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कर्तव्य की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। उन्होंने ‘प्रकाश’ को जागरूकता, जिम्मेदारी और बदलाव का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक वार्षिक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक उद्देश्य से जुड़ा कार्यक्रम है। उन्होंने टीम की अनुशासनप्रियता और एकजुटता की भी तारीफ की।

प्रो. मिश्रा ने कहा कि मुख्य अतिथि आशीष गंगवार पूर्व में आईआईटी दिल्ली के छात्र रहे हैं और बाद में आईएएस बनकर उन्होंने मेहनत और लगन का उदाहरण पेश किया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य बड़ा रखें, लेकिन जमीन से जुड़े रहें।

कार्यक्रम में सेल के सीजीएम (सीसीएसओ) राजीव तिवारी ने कर्तव्य को “ड्रीम इनिशिएटिव” बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से लोगों के जीवन में खुशी आती है। साथ ही उन्होंने सेल की सीएसआर गतिविधियों का जिक्र करते हुए स्किल डेवलपमेंट, महिला सशक्तिकरण और सरकार के साथ बेहतर समन्वय पर जोर दिया ताकि अधिक प्रभावी परिणाम हासिल किए जा सकें।

वहीं डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें संस्थान के पूर्व छात्र और नेतृत्व का हिस्सा होने पर गर्व है। उन्होंने अतिथियों के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि ‘प्रकाश’ जैसे छात्र-आधारित कार्यक्रम सामाजिक जिम्मेदारी और संस्थान के गौरव को आगे बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत कर्तव्य परिचय के साथ हुई, इसके बाद अतिथियों का स्वागत एवं दीप प्रज्वलन किया गया।

मौके पर नगर आयुक्त आशीष गंगवार, सेल के सीजीएम (सीसीएसओ) राजीव तिवारी, आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, संस्थान के शिक्षक, अधिकारी और कर्तव्य के वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आर्या टेलीपोर्ट का शुभारंभ बहुत जल्द – दुर्गेश आर सिंह राजपूत

नई दिल्ली । आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के साथ एक और इकाई...

मांडर सरगांव निवासी सरस्वती लकड़ा चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से बरामद

दिमागी रूप से अस्वस्थ सरस्वती भटक कर पहुंच गई थी चेन्नई पति...

आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत में बरती जा रही अनियमितता।

फंड का किया जा रहा है दुरुपयोग : ग्रामीण सैकड़ों ग्रामीण ने...

राजधानी रांची में बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़।

12 बच्चे बरामद,गुलगुलिया गिरोह के 13 गिरफ्तार। रांची : राजधानी रांची में...