बौआ कला : सोमवार को बड़की बौआ पेट्रोल पंप के समीप आठ लेन सड़क पर एक बड़ा हादसा टल गया।तेज रफ्तार में धनबाद की ओर से आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।बस सवार यात्रियों को सुरक्षित अन्य बस से भेजा गया।लेकिन, इस दौरान बस की चपेट में आते – आते तीन दोपहिया वाहन में सवार लोग घायल हो गए।घायल बाइक सवार लोगों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हुआ।घटना की सूचना आस – पास में फैलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटने लगी।दुर्घटना से आस – पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।बताया जाता हैं कि बस में तकनीकी खराबी होने के कारण तेज रफ्तार से आ रहीं बस अनियंत्रित हो गई और स्ट्रीट लाइट खंभे से भी टकरा गई।मौके पर बस चालक और कंडक्टर भी उपस्थित रहें।
घटना की सूचना पाकर मुखिया भीम लाल रजक पहुंचे एवं जानकारी ली।वहीं मुखिया ने घायलों से भी मुलाकात की।

ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी रूपेश कुमार दुबे भी घटनास्थल पर पहुंचे एवं जानकारी ली।पुलिस ने जांच पड़ताल कर बस को अपने कब्जे में लेकर ओपी ले गई।
घायल बाइक सवार में से एक युवक आंशिक रूप से घायल हुए।वहीं एक महिला को गंभीर चोटे भी आई हैं।जबकि,बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ।बस से बचते – बचते तीन बाइक आपस में ही टकरा गई।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार आए दिन आठ लेन सड़क पर दुर्घटनाएं होती ही रहती हैं।कहीं अवैध कट हैं तो कहीं स्ट्रीट लाइट भी खराब हैं।वहीं सड़कों पर चल रहें वाहनों की रफ्तार भी काफी तेज होती हैं।ग्रामीणों का कहना हैं कि सड़क दुर्घटना में कमी आए इस पर एनएचएआई एवं स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड को पहल करने की जरूरत हैं और सुरक्षा के उपाय भी जरूरी हैं।
Leave a comment