रायबरेली : रायबरेली में जीएसटी टीम की चेकिंग के दौरान बड़ा हादसा हुआ।मामला मिल एरिया थाना इलाके के लखनऊ प्रयागराज मार्ग का है। यहां चेकिंग के दौरान पीछे से आ रहे कांटेनर ने व्यापारी का माल ले जा रही डीसीएम समेत जीएसटी टीम के वाहन में ज़ोरदार टक्कर मारी।टक्कर से जहाँ डीसीएम चालक बछरावां के कुर्री गांव निवासी वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जीएसटी टीम में शामिल दो गंभीर रूप से ज़ख़्मी हैं। घटना में डीसीएम जहाँ सड़क किनारे स्थित मकान में घुस गई,वहीं डीसीएम बुरी तरह छतिग्रस्त हुई है। चेकिंग के दौरान पीछे से टक्कर मारने वाला कंटेनर भी एक ओर खायी में आधा पलट गया। बताया जा रहा है कि जीएसटी टीम काफी दूर से डीसीएम का पीछा कर रही थी। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी है।
Leave a comment