बाघमारा (धनबाद) : सोमवार की दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े मांदरा पंचायत के मुखिया पति शंकर बेलदार पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।घटना बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल एरिया वन क्षेत्रीय कार्यालय के पास बाघमारा डुमरा रोड पर हुई।जहां तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने उन पर करीब से तीन राउंड फायरिंग की।इस गोलीबारी में मुखिया पति शंकर बेलदार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनके पैर में दो और नाभी के पास एक गोली लगी हैं।आनन-फानन में समर्थकों ने उन्हें विनोद बिहारी चौक स्थित एसजेएस सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ले जाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।डॉक्टर के अनुसार, बेलदार को पैर में दो और कमर में एक गोली लगी है। उनकी हालत गंभीर है।शंकर बेलदार का नाम कोयला कारोबार से भी जुड़ा रहा है।
बता दें कि इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग इसे आपसी वर्चस्व की लड़ाई से भी जोड़कर देख रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंच गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामले की सूचना मिलते ही बरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।मौके से कई खोखे बरामद किए गए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शंकर बेलदार श्रवण राय के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे।अचानक तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने तीन गोलियां चलाईं।जिसमें एक गोली कमर और दो गोलियां पैर में लगीं।
बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने मुखिया के पति, पूर्व मुखिया पर गोलीबारी की है। मुखिया के पति को दो गोलिया लगीं।घटना की जांच की जा रही हैं।घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधी तीन बाइकों पर सवार होकर आए थे। कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है।
Leave a comment