Home झारखण्ड दिलीप सेंट्रल एकेडमी में ‘गणित प्रदर्शनी’ (Math Exhibition) का आयोजन.
झारखण्डराज्यस्पोर्ट्स

दिलीप सेंट्रल एकेडमी में ‘गणित प्रदर्शनी’ (Math Exhibition) का आयोजन.

Share
Share

दिलीप सेंट्रल एकेडमी में गणित प्रदर्शनी का शानदार आयोजन, रामानुजन की जयंती पर छात्रों ने दिखाया हुनर

रामगढ़ । महान भारतीय गणितज्ञ डॉ. श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर मांडू स्थित दिलीप सेंट्रल एकेडमी में एक भव्य ‘गणित प्रदर्शनी’ (Math Exhibition) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और गणितीय कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में स्ट्रैमैक्स फाउंडेशन (Stremax Foundation) के संस्थापक एवं निदेशक बिपिन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, फाउंडेशन के निदेशक एवं सीईओ पंकज कुमार साव (पंकज साव) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। विद्यालय की टीम और अन्य गणमान्य सदस्यों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

जूनियर ग्रुप (कक्षा 3 से 5) : नन्हे छात्रों ने खेल-खेल में गणित समझने के मॉडल प्रस्तुत किए।

सीनियर ग्रुप (कक्षा 6 से 9) : बड़े छात्रों ने जटिल गणितीय सिद्धांतों और ज्यामिति पर आधारित उत्कृष्ट प्रोजेक्ट्स दिखाए।

प्रतियोगिता के अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स को मुख्य अतिथि बिपिन कुमार और विशिष्ट अतिथि पंकज साव द्वारा पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने छात्रों के नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में तार्किक क्षमता और विषय के प्रति रुचि बढ़ती है।

निदेशक पंकज साव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “गणित केवल एक विषय नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। रामानुजन जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी विश्व पटल पर अपनी पहचान बना सकते हैं।”

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दीपु चन्द्र दास की निर्मम हत्या पर नीलकंठ रवानी ने कहा बांग्लादेश में अब हिंदू सुरक्षित नहीं।

बांग्लादेश में दीपु चन्द्र दास की निर्मम हत्या निंदनीय – नीलकंठ रवानी...

बांग्लादेश का विभाजन कर एक हिन्दू देश का गठन किया जाये – अशोक चौरसिया

बांगलादेश सरकार के प्रमुख मो. युनुस का पुतला दहन धनबाद । विश्व...

उपायुक्त ने स्वास्थ्य मंत्री से की औपचारिक मुलाकात, पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

धनबाद । झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी धनबाद जिला पहुंचे।...

9 लाभुकों के बीच किया गैस चुल्हा का वितरण

धनबाद । बेलगड़िया भ्रमण के दौरान माननीय कोयला एवं खान मंत्री जी...