कतरास । डॉ. राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान (राजेंद्र क्लब) कतरास भवन में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कतरास प्रखंड की महत्वपूर्ण बैठक उत्साह और समर्पण के वातावरण में संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से विचार-विमर्श करते हुए कई प्रमुख निर्णय लिये गये।बताया कि अखंड भारत संकल्प दिवस 14 अगस्त को राजस्थानी धर्मशाला कतरास में भव्य आयोजन होगा।जिसमें भारत माता के अखंड स्वरूप की संकल्पना को पुनः जन-जन में जागृत किया जाएगा।स्थापना दिवस प्रखंड स्तर पर श्रद्धा, जोश और गर्व के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।संगठन विस्तार को लेकर समाज के हर कोने तक पहुँचाने और इसकी विचारधारा को जन-जन तक ले जाने हेतु कार्ययोजना बनाई गई।बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि हम राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की रक्षा में सदैव अग्रणी रहेंगे।
मौके पर विश्व हिंदू परिषद धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष अशोक चौरसिया,बजरंग दल जिला सह संयोजक तापस दे,बजरंग दल जिला अखाड़ा प्रमुख सुजीत रवानी,जिला गौ रक्षा प्रमुख मनोज केसरी,विश्व हिंदू परिषद कतरास प्रखंड अध्यक्ष शंकर जायसवाल,विश्व हिंदू परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष उत्तम रवानी,मुकेश सोनी,बजरंग दल प्रखंड मंत्री बिनोद चौहान,बजरंग दल प्रखंड संयोजक दीपक साहू,प्रखंड सह मंत्री रविकांत,सह संयोजक गोलू लेहारी,रोहित चौहान, मंगल दास, दिनेश, उत्तम चक्रवर्ती, निराज रवानी, राजू दास एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Leave a comment