धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन द्वारा जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में पुटकी के अंचल अधिकारी विकास आनंद की अध्यक्षता में पी.बी. एरिया स्थित गेस्ट हाउस में बीसीसीएल के महाप्रबंधक व पदाधिकारी, सीआईएसएफ के पदाधिकारी, थाना व ओ.पी प्रभारी के साथ अंचल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
इसमें कोयला, बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की गई।
वहीं अंचल अधिकारी ने बीसीसीएल के पदाधिकारियों को छोड़ दी गई माइंस को सही तरीके से बंद करने, अवैध खनन के हॉट स्पॉट की ड्रोन से नियमित निगरानी करने, अवैध मुहाने की भराई करने का निदेश दिया।
साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को अवैध खनन की सूचना मिलते ही त्वरित करवाई व एफआईआर दर्ज करने, कोयला परिवहन मार्गों पर वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त बीसीसीएल पदाधिकारियों को हाइवा के परिवहन के लिए निर्धारित मार्गो का इस्तेमाल करने, हाइवा का अनियंत्रित संचालन, ओवरलोड, कम उम्र के चालक व बिना सहचालक के चालक के संबंध में उनके अधीनस्थ ट्रांसपोर्टेशन कंपनी को परिवहन से संबंधित नियमों का पालन करवाने व नियमित निगरानी का निर्देश दिया।
साथ ही बीसीसीएल पदाधिकारियों को खनन कार्य या ओ.बी. डंप अपने अधिग्रहित भूमि पर ही करने तथा बिना सीएनटी की धारा 49 की अनुमति के पूर्व भूमि की खरीद बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया गया।
बीसीसीएल पदाधिकारियों को वर्तमान में बारिश के कारण भू-धसान व गैस रिसाव वाले स्थानों का निरीक्षण करवाने तथा प्रभावित लोगों की सहायता हेतु आवश्यक कार्यवाई करने का भी निदेेश दिया गया।
Leave a comment