गुना (म.प्र) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव केंद्रीय मंत्री गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का संयुक्त निरीक्षण किया। इस अवसर पर सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया और कहा कि संकट की घड़ी में डॉ यादव ने जनजीवन की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा, यही सच्चे नेतृत्व की पहचान है। सिंधिया ने बताया कि 27 जुलाई की रात आपदा की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के कलेक्टरों को तत्काल निर्देश दिए, SDRF को सक्रिय किया और राहत कार्यों में प्रशासन को पूरी तरह झोंक दिया।
मुख्यमंत्री हर चार घंटे में लगातार स्थिति की समीक्षा करते रहे और स्वयं प्रभावित जिलों का दौरा कर राहत कार्यों की निगरानी की।
जलवायु परिवर्तन और भारी वर्षा के चलते सिंध नदी व अन्य जल स्रोतों का जलस्तर अचानक बढ़ने से भारी क्षति हुई।
Leave a comment