रांची । कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गोवा नाईट क्लब सिलेंडर हादसे में झारखंड के तीन लोगों की मौत पर दुःख जताया हैं।उन्होंने कहा कि गोवा के नाइट क्लब में गैस सिलेंडर फटने से कई लोगों की मौत की दु:खद सूचना मिली है। इस दर्दनाक घटना में अपनी जान गंवाने वालों में झारखंड के लोग भी शामिल है।जानकारी के अनुसार रांची के लापुंग प्रखंड के फतेहपुर गांव निवासी दो सगे भाई प्रदीप महतो और विनोद महतो को इस घटना में अपनी जान गंवानी पड़ी।खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड स्थित गोविंदपुर निवासी मोहित मुंडा की भी मौत की सूचना है। सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं इस दु:ख की बेला हम सभी पीड़ित परिवार के साथ है।
Leave a comment