Home झारखण्ड रिम्स 2 को लेकर मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने की बैठक
झारखण्डराज्य

रिम्स 2 को लेकर मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने की बैठक

Share
Share

धनबाद : हम लोगों ने ठाना हैं,धनबाद में रिम्स 2 बनवाना हैं।इसी सोच के साथ गुरुवार को मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की बैठक धनबाद में की गई।जिसकी अध्यक्षता शिव पूजन शर्मा एवं मंच संचालन राज शेखर सिंह ने किया।धन्यवाद ज्ञापन नरेश चौहान ने किया।
सचिव अनिल कुमार जैन ने बताया कि धनबाद को लगातार ठगा जा रहा है।धनबाद जो देश की कोयला राजधानी है, उसे हवाई सेवा के साथ अच्छी चिकित्सा सेवा से भी वंचित किया जा रहा है। सबसे प्रदूषित शहर का तगमा प्राप्त धनबाद सांसों के लिए तड़प रहा है।रिम्स 2 को धनबाद में ही बनाना चाहिए।इसके लिए उन्होंने सेंट्रल हॉस्पिटल सरायढेला को रिम्स 2 में बदलने का प्रस्ताव दिया।
मिलन सिंह ने कहा सेंट्रल हॉस्पिटल का फायदा धनबाद की जनता को नहीं मिल रहा है। कोयला खनन से बीसीसीएल कमा रहा है। उससे होने वाली बीमारी से धनबाद परेशान हैं।
नरेश चौहान ने सांसद विधायक के द्वारा इस मामले में चुप्पी पर रोष जताया। कहा काम, जो आवाज बुलन्द जन प्रतिनिधियों को करना चाहिए था।वह काम मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह कर रहा है।इसके लिए इसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है।

सर्वसहमति से निम्नलिखित निर्णय लिया गया –

  1. दुर्गापुर, रांची, कोलकाता, वेल्लोर आदि रेफर होने वाले मामलों की जानकारी धनबाद के अस्पतालों से ली जाए।
  2. सभी सम्मानित धनबाद वासियों से निवेदन किया कि अगर आप अपना इलाज धनबाद के बाहर करवा रहे हैं तो इसकी एक प्रति नया बाजार स्थित कार्यालय में देने की कृपा करेंगे।
  3. मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के साथ कुछ असाध्य रोगी मुख्यमंत्री, स्वास्थ मंत्री, स्वास्थ्य सचिव से मिलने रांची चले और अपनी मजबूरी और जरूरत बताए।
  4. इस मुहिम को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाए, ताकि ज्यादा रोगी की समस्या सरकार तक पहुंच सकें और धनबाद का दावा रिम्स 2 के लिए मजबूत हो।
  5. मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह शहर के प्रतिष्ठित व अनुभवी चिकित्सकों से मिलकर कर सलाह मार्गदर्शन लेगा,ताकि यह मुहीम सफल हो और धनबाद को उसका हक उत्तम स्वास्थ सेवा का लाभ मिले।
  6. धनबाद वासियों से अगली बड़ी बैठक में शामिल होने की अपील हैं,ताकि सभी अपना विचार, सुझाव और मार्गदर्शन देकर इस मुहीम को ताकत दे।
Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सोलह बैट्री की चोरी मामले का उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार.

धनबाद : धनबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज...

न्यू जूनियर एफसी क्लब भूली ने डीएफसी क्लब पांडरपाला को हराया

बौआ कला : बौआ कला उत्तर पंचायत के काड़ामारा बस्ती ऊपर टोला...