धनबाद । कतरास में गुरुवार की शाम रामकनाली ओपी से कुछ ही दूरी पर अवैध संबंध के संदेह में मां-बेटी की सरेआम पिटाई की गई। सार्वजनिक अपमान के बाद 16 वर्षीय किशोरी सलोनी कुमारी की मौत से लोगों में आक्रोश हैं।मृतिका सलोनी कुमारी स्वर्गीय गोवर्धन तुरी की पुत्री एवं रामकनाली की रहने वाली थी।आरती देवी का आरोप हैं कि आदर्श कॉलोनी रामकनाली निवासी बीसीसीएल कर्मी संजय महतो, उसकी पत्नी चीना देवी, पुत्र निकेश महतो और पुत्री दीपा महतो ने नाजायज़ संबंध के शक में मां – बेटी को टोटो से जबरन उतारकर बीच सड़क पर सैकड़ों लोगों के सामने गाली-गलौज, मारपीट और अपमानित किया।
परिजनों के अनुसार।भीड़ में हुई बेइज्जती से सलोनी बुरी तरह टूट गई।किसी तरह खुद को छुड़ाकर वह रोते-बिलखते घर पहुंची और कुछ देर बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया।ग्रामीणों में आक्रोश हैं और लोग आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कानूनी कार्रवाई किया जायेगा।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Leave a comment