धनबाद : गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने गोमो के जीतपुर, बिशनपुर एवं रतनपुर स्थित श्मशान काली छठ घाटों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी व पहुंच मार्ग की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया।स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं से भी अवगत कराया।
इसके उपरांत सुभाष रवानी ने सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से दूरभाष पर बातचीत कर निरीक्षण की पूरी जानकारी साझा की। सांसद ने आश्वासन दिया कि छठ महापर्व से पूर्व सभी घाटों की मरम्मत, सफाई और प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं एवं व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वहीं सुभाष रवानी ने रेलवे क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं को लेकर रेलवे सहायक अभियंता विनोद कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात कर आवश्यक सुधार कार्यों पर चर्चा की।
इस अवसर पर कपिल सिंह, रामचंद्र ठाकुर, सैंकी गुप्ता, संजय यादव, सुनील महतो सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a comment