धनबाद । बेलगड़िया निवासियों के रोजगार के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मशरूम की खेती शुरू की जाएगी। साथ ही बांस, जुट व मत्स्य पालन के लिए योजनाएं तैयार की गई है।
इसको लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मशरूम की खेती के लिए बेलगड़िया टाउनशिप में स्थल चिन्हित कर महिलाओं को इससे जोड़ने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपायुक्त को बताया गया कि बटन मशरूम की कम लागत और कम जगह पर खेती की जा सकती है। वहीं बांस एवं जुट से संबंधित रोजगार के लिए टाउनशिप की महिलाएं काफी उत्साहित है। अगले वर्ष जनवरी में इसके शुरू होने की संभावना है।
उपायुक्त ने मशरूम की खेती के लिए शीघ्र स्थल का चयन कर योजना को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला मत्स्य पदाधिकारी उषा किरण के अलावा जेआरडीए के पदाधिकारी मौजूद थे।
Leave a comment