Home झारखण्ड दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा यातायात नियंत्रण को लेकर एनसीसी के कैडेट करेंगे वोलेंटियर
झारखण्डराज्य

दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा यातायात नियंत्रण को लेकर एनसीसी के कैडेट करेंगे वोलेंटियर

Share
Share

धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर ग्रामीण एसपी, एनसीसी के कमांडेंट तथा एसडीएम के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने एनसीसी के पदाधिकारी से दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर संध्या के समय से एनसीसी के कैडेट द्वारा वोलेंटियर करने हेतु चर्चा की। उन्होंने कहा की दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने के लिए एनसीसी कैडेट वॉलेंटियर के रूप में काम करेंगे। एनसीसी के कैडेट शहर के विभिन्न पंडालों, यातायात सिग्नलों पर बुजुर्गों और जरूरतमंदों की सहायता और नागरिक प्रशासन को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि वोलेंटियर करने वाले सभी एनसीसी के कैडेट को बेहतर कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्हें कीट भी उपलब्ध कराया जाएगा। उपायुक्त ने कहा की और भी कई संस्थान है जो इस कार्य में प्रशासन की मदद करना चाहते हैं उनकी की सहायता ली जाएगी।

बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, एसडीओ राजेश कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय झा तथा एनसीसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

71 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मोतिहारी द्वारा बृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया

मोतिहारी । 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मोतिहारी एवं कार्यक्षेत्र के सभी...

आरटीई नामांकन प्रक्रिया की आजसू छात्र संघ ने की उच्च-स्तरीय जांच की मांग

आरटीई नामांकन प्रक्रिया में व्यापक अनियमितताओं और घोटाले के संबंध में आजसू...

सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह में नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन का आयोजन

कतरास । शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह...