बौआ कला : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई।मामला ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत बौआ कला उत्तर पंचायत के सेफ होम सोसाइटी सोरीटांड़ का हैं।स्वतंत्रता दिवस के दिन यह दुःखद घटना घटित हुई।जिससे आस – पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी।
बता दें कि तोपचांची थाना क्षेत्र के लोकबाद निवासी मो. सज्जाद अंसारी डस्ट लोड हाइवा में खलासी के रूप में ड्राइवर के साथ आ रहे थे।इसी क्रम में हाइवा सेफ होम्स सोसाइटी सोरीटांड़ पहुंचने पर युवक जर्जर बिजली के तार की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।युवक की उम्र लगभग 27 वर्ष थी और वह विवाहित था।उसका एक पुत्र भी हैं,जिसकी उम्र लगभग 2 साल हैं।वहीं इसकी पत्नी गर्भवती हैं।युवक दो भाइयों में बड़ा था और वृद्ध माता – पिता,पत्नी,बच्चों और भाई का एकमात्र सहारा था।

घटना की सुचना पर ईस्ट बसुरिया ओपी (कतरास) एवं तेतुलमारी थाना पुलिस पहुंची।जबकि, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिप सदस्य मो. इसराफ़िल, पूर्व मुखिया मो. आजाद, मुखिया भीम लाल रजक, मुखिया मो. शहाबुद्दीन एवं पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीनारायण रजक उर्फ शंकर रजक भी पहुंच घटना की जानकारी ली एवं मुआवजा के लिए सहयोग किया।बाघमारा सीओ गिरिजानंद किस्कू भी इस दौरान पहुंचे एवं परिजनों से मिलकर जानकारी ली।

घटना से बिजली विभाग की लापरवाही के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश हैं।ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर बिजली तार को लेकर पूर्व में भी विभाग को अवगत कराया गया था। जिप सदस्य मो. इसराफ़ील के द्वारा लिखित भी दिया गया था।वहीं क्षेत्र का भ्रमण करवा कर जर्जर स्थिति से रुबरु भी कराया गया था।लेकिन,बावजूद इसके कोई कार्रवाई बिजली विभाग की ओर से नहीं हुई।मुखिया भीम लाल रजक ने बताया कि जर्जर तार की समस्या लगभग संपूर्ण पंचायत में हैं।वहीं पेड़ पौधों की कटाई कर साफ सफाई भी जरूरी हैं।जबकि,दिन में बिजली की आपूर्ति भी ग्रामीणों को सही से नहीं मिलती हैं।
Leave a comment