Home मध्य प्रदेश प्राइवेट क्लीनिक संचालकों की लापरवाही, खुले में फेंका जा रहा हैं मेडिकल वेस्ट
मध्य प्रदेशक्राईमराज्य

प्राइवेट क्लीनिक संचालकों की लापरवाही, खुले में फेंका जा रहा हैं मेडिकल वेस्ट

Share
Share

पशु खा रहे इंजेक्शन और सिरिंज, बीमारी फैलने का खतरा

शिवपुरी (म.प्र) ।खनियाधाना कस्बे में संचालित प्राइवेट क्लिनिक संचालकों की लापरवाही आमजन की सेहत पर भारी पड़ सकती है। यहां बस स्टैंड क्षेत्र में मेडिकल वेस्ट खुले में फेंका जा रहा है। इन अपशिष्टों में उपयोग की गई इंजेक्शन सिरिंज, दवाइयों के रैपर, सलाइन पाइप सहित अन्य संक्रमित सामग्री शामिल है, जिन्हें आवारा मवेशी खा रहे हैं। इससे क्षेत्र में संक्रमण फैलने का गंभीर खतरा बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टैंड क्षेत्र में लगभग 8 से 10 निजी क्लिनिक संचालित हो रही हैं, जिनमें से कई द्वारा मेडिकल वेस्ट को खुले में फेंका जा रहा है। इसी बस स्टैंड से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीणों का आना-जाना होता है, ओर करीब दिन में 10 से 20 बसे भी आती जाती है जिससे बीमारी फैलने की आशंका और बढ़ गई है।

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत ठेकेदार एजेंसी चंदेरी में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण प्लांट संचालित कर रही है, बावजूद इसके स्थानीय स्तर पर इस तरह की लापरवाही चिंताजनक है।

इस मामले में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय रिशेश्वर ने कहा कि, “हम जल्द ही टीम भेजकर मामले की जांच कराएंगे। यदि किसी क्लिनिक द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही पाई गई, तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। क्लिनिक संचालकों को नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी में परियोजना विस्तार का निरीक्षण

जीएम ने जलजमाव की समस्या को लेकर दिए निर्देश कतरास : बीसीसीएल...

कतरास कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को दी गई अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

कतरास : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के...