मोबाइल हैकिंग से जुड़ा हैं मामला, भारी मात्रा में नकद बरामद
धनबाद । झारखंड की कोयला नगरी धनबाद के वासेपुर में NIA की टीम ने मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की।सुबह 6 बजे NIA की टीम वासेपुर के रहनेवाले शाहबाज अंसारी के घर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी।
इस दौरान भारी मात्रा में कैश मिले हैं। NIA के अधिकारियों को नोटों की गिनती के लिए मशीन लानी पड़ी।आईपी एड्रेस ट्रैकिंग के आधार पर यूपी की टीम धनबाद पहुंची है और छापेमारी कर रही है।यह मामला मोबाइल हैकिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
धनबाद के वासेपुर का शाहबाज अंसारी प्रज्ञा केंद्र चलाता है।एनआईए की छापेमारी के दौरान उसके घर से भारी मात्रा में कैश मिले हैं।इस बात अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छापेमारी करने पहुंची NIA की टीम को पैसे गिनने के लिए मशीन लानी पड़ी। इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। NIA की ओर से अब तक इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।
Leave a comment